#Hapur: रेलवे रोड बना सैरगाह स्थल

0
5227
विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 9654657314



हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): मिनी लॉकडाउन हो अथवा अनलॉकडाउन, इसका लोगों पर कोई असर पड़ता दिखाई नहीं दे रहा है। हापुड़ का रेलवे रोड तो लोगों की सैरगाह का स्थल बना है।

हापुड़ का रेलवे रोड बफर जोन में है और नेहरु प्रतिमा के निकट तथा गंगा टावर के निकट बैरीकेट लगाकर इलाके को पूरी तरह सील किया गया है। परन्तु दिन छिपने के बाद यह रोड लोगों के लिए सैरगाह बन जाता है और लोग घरों से निकल कर सड़कों पर आ जाते हैं। ऐसी महिलाएं व युवतियां जो शायद ही कभी भ्रमण के लिए घर से निकलती हो, अब सैरगाह करती नजर आती हैं। पहनावा भी नाइट ड्रैस का होता है।

अनेक लोग अबोध बच्चों के साथ सड़क पर निकलते हैं तो कोई बच्चों को साइकिल व स्कूटी चलाने की ट्रेनिंग देता नज़र आता है। रेसिंग साइकिल पर युवक व युवतियां स्टंट करते हुए दिखाई देते हैं। शिवपुरी में रात को लगने वाला बाजार किसी नौचन्दी के बाजार से कम नहीं है।

कार में GPS Tracker और घर, दुकान, अस्पताल आदि में CCTV लगवाने के लिए सम्पर्क करें: 8979003261, 8126293996:

R.O. की रिपेयरिंग के लिए सम्पर्क करें: