आगामी वित्त वर्ष में पर्यावरण व वृक्षारोपण की सफलता हेतु बैठक
हापुड़,सूवि(ehapurnews.com):जिला पर्यावरण व वृक्षारोपण समिति और जिला गंगा समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में गुरुवार को जिलाधिकारी श्रीमती प्रेरणा शर्मा की अनुमति द्वारा मुख्य विकास अधिकारी ने आयोजित की।
बैठक में जनपद के समस्त विभाग के अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु गौतम की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिला वृक्षारोपण समिति की बैठक के अंतर्गत वर्ष 2025-2026 में वृक्षारोपण कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु समस्त विभागो को लक्ष्य आवंटित किए गए हैं। आवंटित लक्ष्यों के सापेक्ष भूमि चिन्हांकन कर सूचना उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया। इसके अतिरिक्त वर्ष 2023-24 एवं 2024- 25 में कराए गए वृक्षारोपण का भौतिक सत्यापन कर सम्बन्धित अधिकारियो को निर्देशित किया गया। जिला पर्यावरण समिति के अंतर्गत मुख्य विकास अधिकारी द्वारा समस्त संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि जनपद स्थित पर्यावरण प्रदूषण को नियंत्रित करने हेतु जनपद में ग्रेप – 4 की स्थिति लागू होने की स्थिति में दिए गए नियमों को पालन करने हेतु एवं प्रभावित कार्यवाही को निर्देशित किया गया। उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वह जनपद स्थित कूड़े कचरे का निस्तारण नियमानुसार करें तथा उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि जनपद में जितने भी तालाब हैं उनका पुनरुद्धार किया जाए तथा आगामी वृक्षारोपण कार्यक्रम में उन स्थलों को भी चयन स्थलों के रूप में शामिल किया जाए। जनपद स्थित जिला गंगा समिति के अंतर्गत मुख्य विकास अधिकारी द्वारा समस्त जिला गंगा समिति के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वह हापुड़ में जनपद में गंगा ग्राम की स्थिति को और मजबूत बनाने हेतु गंगा ग्राम में गंगा प्रहरियों की नियुक्ति की जाए और साथ ही गंगा ग्राम में नियमित रूप से गंगा आरती का आयोजन किया जाने को कहा।
बैठक में अधिकारी श्री प्रमोद कुमार उप चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुनील कुमार, जिला पंचायती राज अधिकारी श्री शिव बिहारी शुक्ला, अधिकारी श्री योगेंद्र कुमार, जनपद के समस्त अधिशासी अधिकारी एवं अन्य अधिकारी गण उपस्थित रहे।
हापुड़ के रामलीला गेट के पास खुल गया है Dr Lal Pathlabs || Authorised Collection Centre: 7668777545
