हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के विभिन्न क्षेत्रों में अवैध प्लाटिंग का धंधा ज़ोरों से चल रहा है। अवैध कलोनाइजर लोगों को झांसी में लेकर अब प्लाटिंग काट रहे हैं। किसानों से यह कॉलोनाइजर कृषि भूमि खरीद रहे हैं जिन्हें खंड के भूखंड नहीं बल्कि उपखंडों में काटकर बेचा जा रहा है। लोगों को झांसे में लेने के लिए सड़क बनाई जाती है, जगह-जगह जगह-जगह बिजली के खंभे भी लगाए गए हैं जिससे लोगों को आसानी से उलझाया जा सके। अप्रूव्ड कॉलोनी का झांसा देकर लोगों को अवैध रूप से काटी जा रही कॉलोनी में प्लॉट बेचे जा रहे हैं। मामले में काले धन का भी निवेश है। हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण की टीम ने इसी क्रम में सोमवार को अवैध प्लाटिंग के खिलाफ जमकर कार्रवाई की। प्राधिकरण के अधिकारियों ने हापुड़ देहात क्षेत्र में चार प्रकरणों में अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त कर दिया और अवैध काटने वालों को चेतावनी भी दी कि इस तरह की हरकत कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
यहां हुई कार्रवाई:
हापुड़ की गढ़ रोड़ पर स्थित गांव ततारपुर बाईपास के पास 10,000 वर्ग मीटर में संजीव त्यागी, कुन्नू त्यागी और अशोक त्यागी द्वारा की गई अवैध प्लाटिंग, 6,000 वर्ग मीटर में मंसूरपुर बाईपास के पास पवन ठाकुर द्वारा की गई अवैध प्लाटिंग, 4200 वर्ग मीटर में देहात थाने के पास लोदीपुर हापुड़ में जयकरण पुत्र मेघ सिंह द्वारा की गई अवैध प्लाटिंग तथा हापुड़ की दिल्ली गढ़ रोड पर राष्ट्रीय राजमार्ग-9 पर किसान कोल्ड स्टोरेज के पास अरविंद, अजय और मास्टर हरिओम द्वारा 12,000 वर्ग मीटर में की गई अवैध प्लोटिंग के खिलाफ कार्रवाई की। एचपीडीए की कार्रवाई के दौरान प्रभारी प्रवर्तन सुभाष चंद्र चौबे, अवर अभियंता जितेंद्र नाथ दुबे, प्राधिकरण का सचल दस्ता व पुलिस बल मौजूद रहा।
दलाल रहते हैं सक्रिय:
किसान कोल्ड स्टोरेज के पास अवैध रूप से प्लाटिंग काटने का धंधा जोरों पर है। दलाल भी सक्रिय है जो कि बाजार में सौदा लेकर घूम रहे हैं। जमीन का लैंड परिवर्तन कराए बिना ही कृषि भूमि को आवासीय के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है। इन सभी प्रकरणों में एचपीडीए ने जबरदस्त कार्रवाई की। आपको बता दें कि अभी भी अवैध प्लाटिंग काटी जा रही है जो कि एचपीडीए की निगाह से काफी दूर है।