कर्नाटक पुलिस ने हापुड़ में दबिश देकर लाखों की चोरी करने वाले आरोपी को दबोचा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): कर्नाटक पुलिस ने शुक्रवार को हापुड़ कोतवाली क्षेत्र में दबिश देकर हापुड़ निवासी ताजिम को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। आरोप है कि उसने कर्नाटक स्थित एक मकान से 700 ग्राम सोना, 3.80 लाख नकद, 1 किलो चांदी चोरी की है। आरोपी ने अपने साथी के साथ मिलकर चोरी की घटना को अंजाम दिया था।
कर्नाटक जिला बेंगलुरु के थाना तिलक नगर पीएसआई सद्दाम हुसैन अपनी टीम के साथ शुक्रवार को हापुड़ पहुंचे जिन्होंने हापुड़ नगर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मुनेष प्रताप सिंह को बताया कि 14 दिसंबर को उनके थाना क्षेत्र में चोरी की घटना हुई थी जिसमें चोर बंद मकान से 700 ग्राम सोना, 3.80 लाख रुपए की नकदी व 1 किलो चांदी चोरी कर ले गए थे। जांच के दौरान नगर कोतवाली क्षेत्र के गांव अहमदनगर दादरी निवासी ताजिम अली का नाम सामने आया है। कोतवाली व कर्नाटक पुलिस की संयुक्त टीम ने आरोपी ताजिम को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी ताजिम शातिर किस्म का चोर है जो अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर चोरी की घटना को अंजाम देता है। पुलिस ने आरोपी ताजिम को जेल भेज दिया है।
Raymond फैशन स्टोर लेकर आए हैं 10-15 % तक का डिस्काउंट: 8791513811 || R. K. PLAZA, RLY ROAD, हापुड़
