तेल सरसों,दाल व कचरी की हुई सैम्पलिंग
हापुड सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड की खाद्य सुरक्षा टीम ने धौलाना के गांव शेखपुर खिचरा में समीर कन्वर्शन पर छापामार कर पांच खाद्य पदार्थ के नमूने लेकर जांच को भेजे है।
एक सूचना पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी आर पी गंगवार व प्रियंक श्रीवास्तव शुक्रवार को गांव शेखपुर खिचरा में समीर कन्फैशनरी की दुकान पर पहुंचे और प्रतिष्ठान से सरसों का तेल,दाल तथा कचरी आदि सैम्पलिंग की।टीम ने कुल पांच नमूने लेकर जांच को भेजे है।
कैटरिंग के लिए संपर्क करें राधे कृष्णा कैटर्स: 9897892601
