हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ नगर पालिका परिषद एक अप्रैल से टैक्स बढ़ाने की तैयारी कर रही है 10 से 11 गुना तक टैक्स बढ़ाने की उम्मीद है। ऐसे में 15 दिनों में पालिका ने आपत्ति मांगी है जिनका निस्तारण किया जाएगा।
आपको बता दें कि नगर पालिका परिषद हापुड़ में करीब 45 हजार भवन स्वामी है।नगर पालिका आय को बढ़ाने के लिए टैक्स बढ़ाने की तैयारी कर रही है। इन भवनों पर अंतिम बार वर्ष 2013 में सह:कर प्रणाली लागू करते हुए नया टैक्स लगाया गया था। उस समय भी करीब 10 अप्रैल से टैक्स बढ़ाने की तैयारी है जिसके चलते लोगों की जेब पर असर पड़ेगा।
सर्दी से बचने के लिए मात्र 599/- में जैकेट: 8191820867

