19.30 करोड़ से हापुड़ से भटैल मार्ग का होगा चौड़ीकरण

0
121









19.30 करोड़ से हापुड़ से भटैल मार्ग का होगा चौड़ीकरण

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ से भटेल मार्ग का लोक निर्माण विभाग द्वारा चौड़ीकरण कराया जाएगा। हापुड़ से बुलंदशहर को जोड़ने वाले 10.50 किलोमीटर लंबे इस मार्ग के चौड़ीकरण पर करीब 19.30 करोड रुपए खर्च किए जाएंगे। पूरे मार्ग की चौड़ाई को बढ़ाकर 5.50 मीटर किया जाएगा जिससे लोगों को राहत मिलेगी।

इस मार्ग से प्रतिदिन कई लोगों का आना-जाना लगा रहता है। यह मार्ग शहर को गांव के जरिए हाईवे-9 और आगे जाकर बुलंदशहर जनपद से जोड़ता है। वर्तमान में इसकी चौड़ाई करीब 3.75 मीटर है। अभी करीब एक किलोमीटर घूम कर लोगों को आना पड़ता है। मार्ग सीधा एनएच-9 से जुड़ेगा तो लोगों को भी लाभ पहुंचेगा विभाग ने बताया कि चौड़ीकरण का शासन को भेजा गया है। हरी झंडी मिलने के बाद टेंडर प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

प्लाइवुड, हार्डवेयर और मॉड्यूलर किचन एसेसरीज से जुड़ा सारा सामान होलसेल दामों पर खरीदें: 9927019562






LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here