पशुओं के लिए चारा लेने खेतों पर गए युवक की करंट की चपेट में आने से मौत
हापुड़, सीमन/रियाज़ अहमद (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के गांव कमालपुर के रहने वाले एक परिवार की खुशियां ईद के दिन मातम में बदल गई। परिवार में एक युवक की मौत होने से कोहराम मच गया। इसके बाद पुलिस को सूचना दिए बिना ही मृतक का दफीना कर दिया।
गांव कमालपुर में शनिवार को परिवार ईद का त्यौहार मना रहा था लेकिन किसे पता था कि यह त्यौहार मातम में बदल जाएगा। गांव के रहने वाले कलवा का 24 वर्षीय बेटा आरिफ पानी पीने के लिए खेतों पर गया था जहां करंट की चपेट में आने से वह तड़प उठा और उसकी दर्दनाक मौत हो गई। आनन-फानन में परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि आरिफ चार भाइयों में सबसे छोटा था जो अविवाहित था। परिजन मजदूरी और खेती कर अपने परिवार का पालन पोषण करते हैं। गांव में जैसे ही आरिफ की मौत की खबर फैली तो पूरा गांव शोक में डूब गया। पुलिस को सूचना दिए बगैर ही मृतक का दफीना किया गया।
शनिवार की सुबह आरिफ घर में पल रही गायों के लिए चारा लेने के लिए खेतों पर गया था। इसी बीच वह खेत पर पानी पीने के लिए चला गया और करंट की चपेट में आ गया।म जिससे वह झुलस गया। शोर सुनकर आसपास मौजूद किसानों ने आरिफ को देखा तो उसे बचाने का प्रयास किया और परिजनों को मामले से अवगत कराया। आनन-फानन में किसी तरह परिजन, ग्रामीणों की मदद से आरिफ को अस्पताल लेकर पहुंचे जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस का कहना है कि किसी प्रकार की शिकायत मिलेगी तो उसके आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी।
एक फोन पर कराएं सीवर सैप्टिक टैंक की मशीन द्वारा सफाई: 9219695264
