मेरठ-गढ़ हाइवे के चौड़ीकरण का कार्य पांच माह से अटका

0
44








मेरठ-गढ़ हाइवे के चौड़ीकरण का कार्य पांच माह से अटका

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर से मेरठ को जोड़ने वाली मेरठ-गढ़ हाईवे के चौड़ीकरण का काम पिछले 5 महीने से अटका हुआ है। एनएचएआई ने 30 दिसंबर 2024 को टाटा कंपनी का टेंडर निरस्त कर दिया था। एनएचएआई मेरठ के परियोजना निदेशक राजकुमार ने बताया कि लापरवाही बरतने के चलते कार्यदायी संस्था के अनुबंध को निरस्त कर दिया गया है। दूसरा टेंडर जारी करने के लिए विभागीय कार्रवाई भी की जा रही है। हालांकि मामला न्यायालय में विचाराधीन है। वहां से आदेश आने के बाद ही कार्य शुरू हो सकेगा।
NHAI ने पुरानी कार्यदायी संस्था का अनुबंध समाप्त कर दिया था। इसके बाद कार्यदायी संस्था ने इसके खिलाफ न्यायालय में अपील की थी। निर्माण कार्य अधर में अटका पड़ा होने से स्थानीय लोगों के साथ राहगीरों को भी परेशानी हो रही है। 47 किलोमीटर के इस निर्माण में करीब 955 करोड़ रुपए खर्च होने हैं लेकिन परिजनों की समीक्षा में पाया गया कि वर्तमान में करीब 462 करोड रुपए खर्च करने के बाद भी केवल 48% कार्य हुआ है। कार्यदायी संस्था की लापरवाही को देखते हुए अधिकारियों ने पत्राचार किया लेकिन कंपनी ने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। इसके बाद अनुबंध समाप्त किया गया था।

कैलकुलेटर से भी तेज दौड़ेगा दिमाग, सीखें अबेकस (Abacus) व वैदिक मैथ्स (Vedic Maths) 9219237480




LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here