हापुड़ गन्ना उत्पादन में फिसल कर 11 वें पायदान पर
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): गन्ना उत्पादन में पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हापुड़ सदैव टाप टेन में रहा है। परन्तु अब फिसल कर ।। वें पायदान पर आ गया है। प्रथम स्थान जनपद शामली ने प्राप्त किया है। शामली ने प्रथम स्थान गत सात से बरकरार रखा है। नौ जून को आयुक्त गन्ना एवं चीनी, उत्तर प्रदेश के स्तर से जारी गन्ना औसत उपज के आंकड़े जारी किए है। इसमें जनपद शामली में गन्ने की उत्पादकता 1023.16 कुन्तल प्रति हेक्टेयर घोषित किया गया है। आयुक्त गन्ना एवं चीनी, उत्तर प्रदेश के कावलिय से जारी निर्देशों में कड़ा गया है कि शामली सात वर्षों से गन्ना उत्पादन में प्रदेश में प्रथम स्थान बनाए हुए है। यह सिलसिला वर्ष 2018-19 से प्रारंभहुआ जो अब तक निरंतर चला आ रहा है। इसी क्रम में 945.16 कु. प्रति है. का उत्पादन प्राप्त कर जनपद मुजफ्फरनगर द्वितीय स्थान पर एवं 923.84 कु. प्रति हे. का उत्पादकता प्राप्त कर जनपद मेरठ तृतीय स्थान पर रहा।
वेस्ट यूपी के जिले टॉपरः
शामली 1023.16
मुजफ्फरनगर 945.16
मेरठ 923-84
बागपत 914.04
गाजियाबाद 908.00
बुलंदशहर 895.64
बिजनौर 886.92
सहारनपुर 862.96
संभल 860.64
अलीगढ़ 850.12
हापुड़ 846.40
मात्र एक रुपए में लोन करा कर घर ले जाओ AC, फ्रिज, वाशिंग मशीन: 9536777474
