विद्युत संयुक्त संघर्ष समिति के गौतम कुमार संयोजक चुने गए
हापुड,सीमन/संजय कश्यप (ehapurnews.com): विद्युत संयुक्त संघर्ष समिति हापुड़ का पुनः गठन किया गया जिसमें संयोजक एवं सह-संयोजक पद के लिए सर्वसम्मति से चुनाव हुआ, जिसमें श्री गौतम कुमार संयोजक पद के लिए, एवं श्री ईश्वर प्रसाद,मनीष कुमार, मनोज कुमार व राजेश के भास्कर सह-संयोजक पद हेतु चुने गए हैं।नवनिर्वाचित पदाधिकारियो ने विद्युत संयुक्त संघर्ष समिति हापुड़ समिति को मजबूती प्रदान करने का निर्णय लिया।इस चुनाव प्रक्रिया में बुलंदशहर से कामरेड सुरेन्द्र सिंह (सीटू) व भारतीय किसान यूनियन हापुड़ के अमरपाल (डायरेक्टर शुगर-मिल सिम्भावली), हरीश त्यागी (अध्यक्ष), तारा मुकद्दम,शत्रुघ्न चौधरी (अधिवक्ता),चौ0 कृष्णवीर सेहरावत (किसान) ने प्रतिभाग किया।
लाजपत नगर, चांदनी चौक का माल अब हापुड़ से खरीदें, 390 रुपए से शुरू: 9456414025
