दिल्ली में रेप के बाद अबोध की हत्या हापुड़ का बिरयानी विक्रेता पकड़ा गया
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): दिल्ली में 2-3 दिन पहले हुई रेप के बाद हुई एक वर्ष अबोध की हत्या के आरोपी की तलाश में दिल्ली पुलिस हापुड़ तक आ पहुंची और एक आरोपी को हिरासत में ले कर वापिस चली गई। यह मामला में मंगलवार की अपराह्न का हापुड़ के बुलंदशहर रोड का है।
दो दिन पहले दिल्ली में एक 9 साल की बच्ची की रेप के बाद हत्या के मामले में दिल्ली पुलिस हापुड़ तक आ पहुंची है। दिल्ली पुलिस ने आरोपी की तलाश में दबिश दी। आरोपी की तलाश में यूपी के इलाकों में छापेमारी पुलिस ने प्रिवेंशन ऑफ चिल्ड्रन फ्रॉम सेक्शुअल ऑफंसेज एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। मामले में दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश की कई जगहों पर छापेमारी हुई है। आरोपी के भाई को हिरासत में लिया गया है। पुलिस के अनुसार आरोपी नौशाद उसी फ्लैट में रहता है जहां सुटकेस में बच्ची मिली। वह बिरयानी बेचने का काम करता है। उसकी पत्नी मायके गई है, इस वजह से वह मकान में अकेला था। आरोपी की तलाश में पुलिस ने छह टीमें बनाई हैं। हापुड़, गाजियाबाद और आसपास के इलाकों में भी छापेमारी कर ही है। मंगलवार की दोपहर को पुलिस पहुंची और एक संदिग्ध को हिरासत में लेकर चली गई है।
कमल डोसा प्लाजा लेकर आए हैं नए अंदाज़ में वहीं पुराना स्वाद: 7017570838
