मानकों के विपरीत दौड़ रहे स्कूली वाहनों से बच्चों की जिंदगी को खतरा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ की सड़कों पर मानको के विपरीत दौड़ रहे स्कूली वाहनों से बच्चों की जिंदगी पर खतरा मंडरा रहा है। फिलहाल परिवहन विभाग ने करीब 131 वाहनों को चिन्हित कर नोटिस जारी किए है।
बता दे कि उप संभागीय परिवहन विभाग ने दस साल पूराने डीजल, 15 साल पूराने पेट्रोल और बिना फिटनेस के सड़कों पर दौड़ने वाले वाहनों को चिन्हित किया। इसमें 25 स्कूली वाहन अनफिट है, जिन्होंने अभी तक उप संभागीय परिवहन विभाग से फिटनेस नहीं कराई है। जबकि दस साल पुराने डीजल और 15 साल पुराने पेट्रोल के 107 वाहन है। इन वाहन स्वामियों ने अभी तक अभी तक अपने वाहनों को स्क्रैप नहीं कराया है। इन सभी स्कूली वाहनों को नोटिस जारी किया गया है।
अधिकारी कहिन- एआरटीओ हापुड़ रमेश चौबे ने बताया कि दस साल पूराने डीजल और पन्द्रह साल पूराने पेट्रोल वाहनों को स्क्रैप कराकर इसकी सूचना पांच कार्य दिवस में कार्यालय में प्रस्तुत करने के लिए नोटिस जारी किया गया है। जबकि बिना फिटनेस कराए वाहन संचलित करने वालों को भी नोटिस दिया गया है, इसके बाद भी अगर वाहन स्वामी लापरवाही बरतते है। तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
Raymond चाहिए तो The Raymond Shop पक्का बाग हापुड़ आईए: 9149331926, 9149343854
