बृजघाट के पार्किंग ठेकेदार द्वारा जीएसटी चोरी
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): नगर पालिका परिषद गढ़मुक्तेश्वर के बृजघाट पार्किंग ठेकेदार द्वारा बड़े पैमाने पर राजस्व चोरी की खबरें लगातार मिल रही है। ठेकेदार ने जीएसटी जमा नहीं किया है और परिषद बार-बार ठेकेदार का कार्यकाल बढ़ा कर स्टाम्प चोरी को बढावा दिया जा रहा है।
पालिका सभासद विनय सागर ने नगर विकास विभाग के सचिव और डीएम को शिकायती पत्र भेजा है। जिसमें उल्लेख किया है कि पार्किंग ठेकेदार ने करीब 10 महीने से पार्किंग का जीएसटी शुल्क जमा नहीं किया है, जिससे सरकारी राजस्व की हानि हो रही है।
नगर पालिका द्वारा गंगानगरी में पार्किंग का टेंडर सितंबर माह में 60 लाख में का हुआ था, लेकिन पार्किंग ठेकेदार द्वारा निर्धारित 18 प्रतिशत जीएसटी जमा नहीं कराई गई। जिससे करीब 10 लाख रुपये का राजस्व को नुकसान पहुंचा है। वहीं ठेकेदार द्वारा नियमों का उल्लंघन करने के बावजूद नगर पालिका द्वारा पिछले 3 माह से उसी टेंडर का समय बढ़ा दिया जा रहा है। जिससे ठेकेदार का चार प्रतिशत स्टांप शुल्क बच रहा है।
जिससे राजस्व को नुकसान हो रहा है। बार-बार अधिकारियों की मिलीभगत के कारण एक ही ठेकेदार को नगर पालिका द्वारा टेंडर की समय सीमा बढ़ाई जा रही है। नगर पालिका गढ़मुक्तेश्वर की कार्यप्रणाली भी सदेह के घेरे में है।
हापुड़ में गाड़ियों पर कराएं पीपीएफ, सेरेमिक कोटिंग आदि: 9759684646
