तेंदुए के आतंक से ग्रामीण भयभीत

0
32








हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के ग्रामीण इलाकों में तेंदुए का भय बरकरार है और वन विभाग तेंदुए को पकड़‌ने का प्रयास कर रहा है, परन्तु वह हाथ नहीं आ रहा है। थाना सिम्भावली क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में वन विभाग ने पोस्टर चस्पा करा कर ग्राणीणों को तेंदुए से सतर्क रहने को कहा है

बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम मोहम्मदपुर आजमपुर में सोमवार की शाम को ग्रामीणों को खेतों में एक तेंदुआं दिखाई दिया। ग्राम मोहम्मदपुर आजमपुर में ग्रामीणों ने सोमवार की शाम एक तेंदुए को खेतों में देखा। इसकी सूचना गांव में आग की तरह फैल गई और दहशत का माहौल व्याप्त हो गया। सोमवार की शाम को खेतों पर पानी चलाने के लिए ग्रामीण गए थे। जैसे ही खेतों पर पहुंचे तो आवाज सुनाई दी। जिस जगह से आवाज आ रही थी, वहां मौके पर जाकर देखा तो तेंदुआ खड़ा था। इस पर ग्रामीणों ने सावधानी बरते हुए अन्य ग्रामीणों को सूचना दी। उन्होंने बताया कि कुछ दिनों पूर्व भी गांव ने तेंदुआ देखा था, लेकिन वन विभाग की टीम ने पिंजरा लगाकर पकड़ने का प्रयास किया था, लेकिन सफलता नहीं मिली थी। बता दें कि सिंभावली के गांव नवादा, धनपुरा और बुकलाना में बीते चार जून को ग्रामीणों ने तेंदुआ देखा था। वहीं नवादा में एक किसान के घेर में बंधी भैंस पर हमला भी कर दिया था।

वन विभाग ने पोस्टर चस्पा किएः सिंभावली क्षेत्र के गांव नवादा कलां और बुकलाना के बीच पिछले छह माह से तेंदुए और उसके शावक ग्रामीणों को बार बार नजर आ रहे हैं। मंगलवार को वन विभाग ने तेंदुए और उसके शावकों को पकड़ने की बजाए वहां पर सावधान रहने के लिए पोस्टर चस्पा कर दिए है। गांव बुकलाना और नवादा कलां में पिछले छह माह से तेंदुए और उसके शावक दिखाई दे रहे हैं।

वन विभाग के सूत्रों ने बताया कि तेंदुए को पकड़ने के लिए जंगलों में कई बार जाल लगाया गया है, परन्तु तेंदुआ अभी तक जाल में नहीं फंसा है।

पुराना लेडीज पर्स, लिपस्टिक, इयररिंग, टॉपस, नेलपेंट लाओ छूट के साथ नया खरीद कर ले जाओ: 7055526511





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here