हापुड़ निवासी की कुंडली में सड़क हादसे में मौत
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के कसेरठ बाजार की बूरा वाली गली निवासी 36 वर्षीय नितिन शर्मा की सोनीपत में कार हादसे के दौरान मृत्यु हो गई जिससे परिवार में कोहराम मचा है। थाना कुंडली पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मुकदमा दर्ज कर लिया।
मृतक के भाई प्रवीण शर्मा ने बताया कि उनका भाई टैक्सी चालक था जो कि गुरुवार की सुबह केजीपी एक्सप्रेसवे से कुंडली जा रहा था। सुबह करीब 8:30 बजे यमुना पुल पर कोहरा होने के चलते हैं उनकी टैक्सी किसी वाहन से टकरा गई। जैसे ही वह गाड़ी से उतरे और नुकसान देखने लगे तो बागपत की तरफ से आए वाहन ने उन्हें अपनी चपेट में लिया। इस दौरान गंभीर रूप से घायल हो गए। चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मुकदमा दर्ज कर लिया।
आसान किश्तों पर लगवाएं सोलर पैनल, कम करें बिजली बिल : 9897985509, 9068802851