19 सड़कों की 3.31 करोड़ से होगी मरम्मत
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): लोक निर्माण विभाग द्वारा 19 सड़कों की मरम्मत कराई जाएगी। इसके लिए लोक निर्माण विभाग ने टेंडर निकाले हैं। हापुड़ और गढ़ क्षेत्र में 19 सड़कों की मरम्मत होगी जिस पर करीब 3.31 करोड़ रुपए का खर्चा आएगा। जनवरी के पहले महीने में जाकर प्रक्रिया पूरी होने की उम्मीद है।
मामले में अधिशासी अभियंता नरेश कुमार का कहना है कि 14.50 लाख से इकलैडी भावा मार्ग से बीघेपुर मार्ग, 22.10 लाख से गोहा आलमगीरपुर से आगापुर से लोटी संपर्क मार्ग, 22.70 लाख से मुजफ्फरा बागड़पुर में मुख्य मार्ग, 20.70 लाख से मानक चौक से हसुपुरा मार्ग, पांच लाख से बाबूगढ़ बीबीनगर मार्ग से नूरपुर काकोड़ी मार्ग, 3.25 लाख से ग्राम ततारपुर मुख्य मार्ग से हरिजन बस्ती मार्ग, 13.30 लाख से झड़ीना मुकीमपुर मार्ग से जमालपुर संपर्क मार्ग, 14.90 लाख से श्यामपुर से सरावनी वाया आरिफपुर मंढैया मार्ग, 13.30 लाख से लोधीपुर छपका से खेड़ा खड़कपुर मार्ग पर मरम्मत का कार्य कराया जाएगा।
फंगल (दाद), बालों का झड़ना, चर्म रोग, गुप्त रोग आदि, महिला मरीज के लिए महिला चिकित्सक : 9719123457