स्कार्पियो सवारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र में स्कॉर्पियो गाड़ी ने कई वाहनों और लोगों को टक्कर मारी। सड़क हादसे के दौरान पिलखुवा निवासी जॉनी और राहुल की दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा गुरुवार की रात का है। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए कार सवार युवकों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। बताया जा रहा है कि गाड़ी को निडोरी गांव निवासी तसव्वुर चला रहा था जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस संभावित स्थानों पर दबिश दे रही है। हालांकि पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया है।
जानकारी के अनुसार यह गाड़ी धौलाना निवासी मोहम्मद जुबेर के नाम है जिसने निडोरी निवासी तसव्वर को बेच दी थी। हादसे के समय तसव्वुर गाड़ी चला रहा था जिसकी तलाश के लिए पुलिस दबिश दे रही है। गाड़ी ने अर्टिगा समेत तीन वाहनों को टक्कर मारी थी और पूर्व सभासद समेत चार लोग सड़क हादसे के दौरान घायल हो गए थे जबकि राहुल और जॉनी की मौत हो गई थी। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं आपको बता दें कि पुलिस ने गाड़ी से बीयर की बोतल, नमकीन, गिलास बरामद किए थे।
चर्म रोग, गुप्त रोग व एलर्जी के लिए संपर्क करें डॉ शिशिर गुप्ता: 9719123457