हापुड़ निवासी की ग्रेटर नोएडा में सड़क हादसे में मौत
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के गांव समाना के रहने वाले 22 वर्षीय जितेंद्र की ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र में सोमवार की देर रात सड़क हादसे के दौरान दर्दनाक मौत हो गई। गाड़ी की चपेट में आने से बाइक सवार जितेंद्र की मौत हो गई। इसके बाद गुस्साए परिजनों ने जनपत चौकी के बाहर एंबुलेंस में शव रख कर हंगामा किया। पुलिस ने किसी तरफ परिजनों को समझाया।
जानकारी के अनुसार गांव समाना निवासी 22 वर्षीय जितेंद्र ग्रेटर नोएडा की ई-एक्सेल कंपनी में नौकरी करता था। वह प्रतिदिन की तरह सोमवार की रात करीब 11:00 बजे बाइक से अपने गांव वापस जा रहा था। जैसे ही वह जुनपत चौकी से आगे पहुंचा तो कार ने उसे पीछे से टक्कर मार दी। इस दौरान कार डिवाइडर से भी टकरा गई। हादसे के बाद आरोपी कार चालक मौके से फरार हो गया। जितेंद्र के सिर में चोट आई जो गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया जिसके बाद पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पोस्टमार्टम के बाद परिजनों ने शव को चौकी के बाहर रखकर करीब डेढ़ घंटे तक प्रदर्शन किया और पुलिसकर्मियों पर गंभीर आरोप लगाए। आरोपी फरार हो गया जिसकी गिरफ्तारी का आश्वासन मिलने के बाद परिजन शांत हुए।
मैक्स हॉस्पिटल के पूर्व चिकित्सक डॉ. अभिषेक शर्मा (E.N.T.) अब हापुड़ में: 9927827214
