गढ़: तीन दिनों तक होगी सूक्ष्म गंगा आरती

0
138








Photo: Library

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): ब्रजघाट : तीर्थ नगरी में होने वाली गंगा आरती के संरक्षक का अचानक मंगलवार की सुबह निधन हो गया। गंगा सभा आरती के संचालक कपिल नागर ने बताया कि गंगा सभा आरती के संरक्षक अनिक कौशिक का मंगलवार की सुबह हदयघात होने से निधन हो गया है। इसके कारण तीर्थ नगरी में तीन दिनों तक सूक्ष्म आरती का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान किसी तरह का साउंड अथवा ढोल नगाड़ों का उपयोग नहीं किया जाएगा। मंगलवार की शाम भी सूक्ष्म एवं साधारण आरती का आयोजन किया गया

कैटरिंग के लिए संपर्क करें राधे कृष्णा कैटर्स: 9897892601





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here