यूपी के 100 पर्यटन स्थलों में वर्चुअल सैर में हापुड़ भी शामिल
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): उत्तर प्रदेश सरकार ऐसी व्यवस्था करने जा रही है, जिसमें सूबे के 100 पर्यटन स्थलों की वर्चुअल सैर कर सकेंगे। इन 100 पर्यटन स्थलों में जनपद हापुड़ का पौराणिक तीर्थस्थल गढ़मुक्तेश्वर भी शामिल है।
उत्तर प्रदेश सरकार अब आभासी दुनिया के जरिए पर्यटकों को प्रदेश के विभिन्न स्थलों का भ्रमण कराने की दिशा में कार्य कर रही है। अब उडी मेटावर्स प्लेटफॉर्म पर लखनऊ व प्रयागराज के 1500 स्थलों का 360 विस्तृत डाटा संकलित किया जाएगा। इसके बाद इन सभी जानकारियों व जियो रेफरेंस मैप को मेटावर्स इंटीग्रेटेड सिस्टम से जोड़ा जाएगा। मोबाइल ऐप का निर्माण किया जाएगा। यह प्लेटफॉर्म पर्यटकों को वर्चुअल टूर उपलब्ध कराने का माध्यम बनेगा। इसी प्रकार क्यूआर कोड बेस्ड ऑडियो टूर के पोर्टल का भी विकास किया जाएगा जिसके जरिए प्रदेश के 100 स्थलों के ऑडियो टूर का लाभ भी लोग ले सकेंगे। इन दोनों ही परियोजनाओं पर पर्यटन विभाग ने कार्य शुरू कर दिया है।
ये हैं तीर्थस्थल जिनकी मिलेगी जानकारी आगरा के ताज महल समेत छह स्थल, मथुरा के बरसाना स्थित श्री राधारानी मंदिर समेत 10 स्थल, वृंदावन के प्रेम मंदिर समेत 8 स्थल, माता विध्यवासिनी मंदिर समेत 3 स्थल, चित्रकूट के रामघाट समेत 3 स्थल, नैमिषारण्य के चक्रतीर्थ समेत दो स्थल, बलरामपुर के देवीपाटन मंदिर, झांसी का बरुआ सागर किला, हापुड़ का गढ़ मुक्तेश्वर व सहारनपुर के शाकंभरी देवी के मंदिर को भी इस सुविधा से लैस किया जाएगा। प्रक्रिया को पूरा करने के लिए इन सभी स्थलों पर विचरण करने के सजीव चित्रण को प्रस्तुत करने वाले कॉन्टेंट को विकसित किया जाएगा।
एस. ए. इंटरनेशनल स्कूल में एडमिशन के लिए सम्पर्क करेः 9258003065