भयंकर सर्दी में बाटे 101 जोड़ी जूते-मौजे व टोपी
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): भारत विकास परिषद सृजन शाखा हापुड़ परिवार के द्वारा भयंकर सर्दी के मौसम में रात्रि 8.30 बजे जरूरतमंदों को 101 जोड़ी जूते, मौजे, टोपी आदि वितरित किये। परिषद के सदस्यों के द्वारा रेलवे रोड, हनुमान मंदिर, रैनबसेरा, रेलवे स्टेशन पर अलग-अलग टीम बना कर सर्दी में जरूरतमंद लोगों की मदद की गई जिसको करके सभी सदस्यों को आंनद की अनुभूति प्राप्त हुई।
कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रांतीय चेयरमैन- मोहित अग्रवाल, प्रांतीय चेयरमैन- गोविंद अग्रवाल, प्रांतीय सयोंजक- सौरभ अग्रवाल, जिला सयोंजक- दीपक गर्ग, अध्यक्ष- आशीष मित्तल, सचिव- सचिन कुमार अग्रवाल, कोषाध्यक्ष- पंकज कंसल, शाखा कार्यक्रम सयोंजक- सजल अग्रवाल, एवं कपिल अग्रवाल, निखिल गुप्ता, येशु अग्रवाल, नितिन बंसल, अशोक अग्रवाल, भुवन जैन, अवनीश गोयल, कपिल बंसल, नलिन बंसल, विपुल अग्रवाल सहित काफी सदस्यों का सहयोग रहा।
Coaching के लिए कॉल करें: 7351945695 || Shriyanshi Study Point