आईआईए की बैठक में प्रदूषण का अनापत्ति प्रमाण पत्र लेने हेतु प्रेरित किया
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के चैप्टर चेयरमैन शांतनु सिंहल की अध्यक्षता में सोसाइटी भवन धीरखेड़ा पर एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सचिव पवन शर्मा ने बैठक में उपस्थित सभी उद्यमियों को प्रदूषण अनापत्ति प्रमाण पत्र लेने एवं जिन उद्यमी बंधुओ ने पहले से ही अनापत्ति प्रमाण पत्र ले रखा है उनके नवीनीकरण के बारे में जानकारी दी तथा साथ ही अपने उद्योगों में पीएनजी गैस का कनेक्शन आईजीएल से लेने के लिए उद्यमी बन्धुओं को प्रोत्साहित किया। इसके अतिरिक्त बैठक में उद्यमियों ने उद्योगों के परिचालन में आ रही समस्याओं को रखा गया एवं उन समस्याओं के समाधान पर चर्चा की गई।

बैठक में आगामी 12 जनवरी 2025 को शहर के श्री चंडी मंदिर प्रबंधक समिति के चुनाव में खड़े हुए श्री चंडी धाम सेवा ग्रुप के प्रधान पद के प्रत्याशी अशोक छारिया, मंत्री पद के प्रत्याशी मोहित जैन, कोषाध्यक्ष के प्रत्याशी संजीव विजय गुप्ता ने अपने विचार रखे। बैठक में उपस्थित उद्यमी बन्धुओं ने पिछले कार्यकाल में किए गए कार्यों को सराहा। बैठक में राजेंद्र गुप्ता, लवलीन गुप्ता, सर्वेंद्र रस्तोगी, सौरभ अग्रवाल, कपिल अरोड़ा, नीरज गुप्ता, सचिन अग्रवाल तथा अन्य उद्यमी उपस्थित रहे।
एस. ए. इंटरनेशनल स्कूल में एडमिशन के लिए सम्पर्क करेः 9258003065

