विपक्षी दलों ने बाबा साहेब को सम्मान से वंचित रखा:भाजपा
हापुड, सीमन (ehapurnews.com): भारतीय जनता पार्टी जनपद हापुड की मंगलवार को भाजपा जिला कार्यालय पर एक बैठक संविधान गौरव अभियान को लेकर सम्पन्न हुई। बैठक में वक्ताओं ने कहा कि विपक्षी दलों ने बाबा साहेब को उनके सम्मान से वंचित रखा।भाजपा ने सदैव संविधान व बाबा साहेब का सम्मान किया है।
बैठक को संबोधित करते हुए जिले के प्रभारी वभाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष सतपाल सैनी ने कहा कि संविधान को निर्मित हुए 75 वर्ष हो रहे हैं इस अवसर पर संविधान के गौरव अभियान को एक उत्सव के रूप में भाजपा मना रही है जिसमें जिले की टोली मंडल की टोली बना करके कार्यकर्ताओं को अपने-अपने क्षेत्र में जाना है और संवैधानिक मूल्य भाजपा की उपलब्धियां तथा बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की विरासत का सम्मान किस प्रकार भाजपा कर रही है वह करने के लिए प्रतिबद्ध है यह हमें जनता को बताना है आज तक विपक्षी पार्टियों ने बाबा साहब को उसे सम्मान से वंचित रखा जिसके हो हकदार थे बाबा साहब का संविधान निर्माण में जो अमूल्य योगदान है इस योगदान को हमें घर-घर तक पहुंचना है कॉलेज स्कूलों में जाकर के गोष्ठी करनी है प्रबुद्ध जनों से मिलना है और बाबा साहब के विषय में संविधान पर चर्चा करनी है। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला उपाध्यक्ष शमेंद्र त्यागी ने की संचालक मोहन सिंह ने किया। इस अवसर पर जिला महामंत्री राजीव सिरोही प्रफुल्ल सारस्वत संजय त्यागी पवन सैनी, दीपक भाटी, सुमित पर्चा, राहुल उपाध्याय, पिंकी त्यागी, छवि दीक्षित, संध्या शर्मा सुनील वर्मा, पवन गर्ग ,दिनेश त्यागी, अमित चौधरी, राजेश सक्सेना,राजीव शर्मा ,सतीश सिंघल व जिला मीडिया प्रभारी सुयश वशिष्ठ समेत अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।
एस. ए. इंटरनेशनल स्कूल में एडमिशन के लिए सम्पर्क करेः 9258003065

