ओवरलोड वाहन पर कार्रवाई की जगह लगाया रिफ्लेक्टर, उठ रहे सवाल
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ एआरटीओ विभाग तथा ट्रैफिक पुलिस ने संयुक्त अभियान के तहत बढ़ते कोहरे के मद्देनजर वाहनों के पीछे रिफ्लेक्टर लगाए। ताज्जुब की बात तो यह है कि एआरटीओ रमेश चौबे तथा ट्रैफिक पुलिस ने ओवरलोड वाहनों पर कार्रवाई करने की जगह उनके पीछे भी रिफ्लेक्टर लगाए जिससे कई सवाल खड़े हो रहे हैं।
हापुड़ में बढ़ता कोहरा लोगों के लिए परेशानी का कारण बना हुआ है।

विजिबिलिटी काफी ज्यादा प्रभावित है जिसकी वजह से वाहन चालकों को आगे चल रहे वाहन नजर नहीं आते। ऐसे में विभाग ने अभियान चलाया हुआ है जिसके तहत वाहनों के पीछे रिफ्लेक्टर लगाए जा रहे हैं जिससे पीछे आने वाला वाहन उचित दूरी बना कर रखें। मंगलवार को 32 वाहनों के पीछे रिफ्लेक्टर लगाए गए। इस दौरान ओवरलोड वाहनों पर भी एआरटीओ विभाग तथा यातायात विभाग ने रिफ्लेक्टर लगाए। लोगों ने इस तरह ओवरलोडेड वाहनों पर कार्रवाई की मांग की है।
Coaching के लिए कॉल करें: 7351945695 || Shriyanshi Study Point

