पिलखुवा: सड़क हादसे में महिला की मौत
हापुड़, सीमन/रियाज़ अहमद (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के देहपा में पैदल जा रही एक महिला डंपर की चपेट में आ गई जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। इस दौरान डंपर चालक मौके से फरार हो गया।
60 वर्षीय माया देवी पत्नी प्रीतम सिंह मूल रूप से अमरोहा के गांव निरावली की रहने वाली थी जोकि पिलखुवा के हिम्मतनगर में रहती थी और आजमपुर देहपा में ईंट-भट्टे पर पटाई का काम करती थी। माया देवी के पति पीतम सिंह की 12 वर्ष पहले मृत्यु हो गई थी।

मंगलवार को माया देवी घर से भट्टे पर जा रही थी। जैसे ही वह देहपा में पहुंची तो डंपर की चपेट में आने से उसकी दर्दनाक मौत हो गई। शोर सुनकर आसपास मौजूद लोग एकत्र हुए और पुलिस को मामले से अवगत कराया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मृतका की छह संतान है: चार बेटे और दो बेटियां जिनमें से उसके पुत्र अशोक, बहादुर, राहुल, दीपक मजदूरी करते हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पिलखुवा में नेशनल हाईवे-9 किनारे खरीदे 2BHK घर मात्र 40 लाख में: 9520807055 || क्लब हाउस, स्विमिंग पूल, पार्क आदि की सुविधा

