यातायात पुलिसकर्मी व किसान नेताओं के बीच हुई कहासुनी
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के मेरठ तिराहे पर ट्रैफिक पुलिस ने किसान संगठन की गाड़ी को रोका जिसके बाद संगठन के लोग आग बबूला हो गए। देखते ही देखते यातायात पुलिसकर्मी व किसानों के बीच कहासुनी शुरू हो गई। इस दौरान यातायात भी प्रभावित हो गया। सूचना पर थाने से पुलिस पर मौके पर पहुंचा और किसी तरह किसानों को शांत कराया। इसके बाद किसान अपनी मंजिल की ओर आगे बढ़े।
जानकारी के अनुसार मामला मंगलवार का है जब एक किसान संगठन का काफिला मौके से गुजर रहा था। तभी मेरठ तिराहा पर तैनात यातायात पुलिसकर्मी ने यातायात व्यवस्था को संभालने की दृष्टि से काफिले की गाड़ियों को रोकने का इशारा किया। इसी बीच देखते ही देखते मामला गर्मा गया। सूचना पर थाने से पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह किसानों को समझाकर मामला शांत कराया।
JMS WORLD SCHOOL : ADMISSION OPEN || 9359844808 || NH-9, HAPUR BYPASS, HAPUR