हापुड़: डुप्लीकेट माल बेचने के मामले में हिंदुस्तान इलेक्ट्रॉनिक्स के संचालक पर मुकदमा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ में नामी कंपनियों का डुप्लीकेट माल धड़ल्ले से बिक रहा है। ऐसे ही डुप्लीकेट माल बेचने के मामले में पुलिस ने हापुड़ की गढ़ रोड़ पर स्थित हिंदुस्तान इलेक्ट्रॉनिक के संचालक 35 वर्षीय जसप्रीत सिंह पुत्र महेंद्र सिंह निवासी शिवपुरी हापुड़ के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है जिससे पुलिस ने डुप्लीकेट माल के साथ गिरफ्तार कर लिया. विश्वसनीय सूत्रों ने बताया कि आसपास की अन्य इलेक्ट्रिक की दुकान भी विभाग की रडार पर हैं जिससे हड़कंप मचा हुआ है।
आपको बता दें कि राजस्थान के डोसा के बांदीकुई के आशापुरा निवासी मुकेश माल नामी कंपनी के जांच अधिकारी हैं जिन्हें सूचना मिली कि हिंदुस्तान इलेक्ट्रॉनिक नाम की दुकान पर कंपनी का डुप्लीकेट माल बेचा जा रहा है। उसके बाद उन्होंने हापुड़ कोतवाली पुलिस को मामले से अवगत कराया। हापुड़ कोतवाली पुलिस कंपनी के अधिकारी के साथ दुकान पर पहुंची जिसके बाद कंपनी के अधिकारियों ने पाया कि छह एमप्लीफायर के बॉक्स रखे हैं जो कि जांच में डुप्लीकेट पाए गए। जांच में खुलासा हुआ कि छह एमप्लीफायर नकली तरीके से तैयार कर लोगों को चूना लगाकर बेचे जा रहे थे। असली के नाम पर डुप्लीकेट माल तैयार किया जा रहा था जिससे कंपनी के साथ-साथ राजस्व को भी चूना लग रहा था। नकली माल को सील करते हुए पुलिस ने जसप्रीत को गिरफ्तार कर लिया और कोतवाली ले आई। इसके बाद पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू की। आपको बता दें कि हापुड़ के अतरपुरा चोपला, आर्य समाज के पास इलेक्ट्रिक की कई दुकानें हैं जहां नामी कंपनियों के नाम पर डुप्लीकेट माल बेचा जा रहा है। ताज्जुब की बात तो यह है कि ग्राहकों द्वारा बिल मांगने पर भी दुकानदार बिल नहीं देता। ग्राहकों को चूना लगाकर यह दुकानदार लालच को बढ़ावा दे रहे हैं। अन्य दुकानदार भी रडार पर हैं।
मैक्स हॉस्पिटल के पूर्व चिकित्सक डॉ. अभिषेक शर्मा (E.N.T.) अब हापुड़ में: 9927827214