दो दिवसीय खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): नेहरू युवा केंद्र हापुड़ के तत्वाधान तथा निर्देशक उपनिदेशक देवेंद्र कुमार के निर्देशन में डी ए वी पब्लिक स्कूल हापुड़ में दो दिवसीय खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिताओं में टीम खेल में लड़कियों की कबड्डी, लड़कों की वॉलीबॉल तथा व्यक्तिगत व्यक्तिगत प्रतियोगिताओं में लड़कों की कुश्ती तथा 400 मीटर दौड़। लड़कियों के लिए बैडमिंटन तथा स्लो साइकिल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उपनिदेशक देवेंद्र कुमार ने सभी प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए बताया कि इन खेलकूद प्रतियोगिताओं का उद्देश्य युवाओं के बीच खेल के प्रति बढ़ावा देने तथा युवाओं को एक मंच उपलब्ध कराना है ताकि वह अपनी प्रतिभा को दिखा सके। पहले खेलकूद एक मनोरंजन का साधन होता था लेकिन आज यह युवाओं के लिए करियर के रूप में भी अपनाया जा रहा है तथा इसमें हमारे युवा साथी ब्लॉक स्तर से निकाल कर जिला स्तर राज स्टार नेशनल स्तर तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंच रहे हैं और भारत का माननीय खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बढ़ा रहे हैं। डीएवी पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य विनीत त्यागी ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि आप स्कूल स्तर से ही अपना तैयारी करोगे और इसमें निरंतर अभ्यास जारी रखोगे। तो आप अपने अपने खेल में एक दिन ऊंचाई तक पहुंच पाओगे तथा अपने मां-बाप के साथ अपने-अपने स्कूल और गांव का नाम भी उज्जवल करोगे।
पुरस्कार वितरण में डॉ विनीत त्यागी, देवेंद्र कुमार उपनिदेशक नेहरू युवा केंद्र हापुड़,सौरभ तोमर द्वारा किया गया। प्रायोजक सौरभ तोमर ने खिलाड़ियों को बताया खेल कूद में बेटियां बढ़ चढ़ कर हापुड़ जनपद की बेटियां जनपद का नाम राज्य व राष्टीय स्तर पर पहुंचा रही है साथ ही कहा कि छोटी सी मुसीबत से जो घबरा जाए वो अनाड़ी होता है,
हार को भी सामने देखकर जो लड़ जाए वो खिलाड़ी होता है.
कबड्डी बालिका वर्ग में प्रथम टैगोर शिक्षा सदन की नैना सैनी,प्रज्ञा,पल्लवी, वंशु, हिमांशी, तनिष्का, हर्षिता,नविता।
द्वितीय स्थान पर विश डम पब्लिक स्कूल से तान्या,पलक,अनु,खुशी,गुनगुन, वैष्णवी, चाहत, अवनी त्यागी अतिका।
बैडमिंटन बालिका वर्ग में प्रथम अवनी त्यागी, दूसरा स्थान रिया सिंह, तृतीय स्थान दीप्रिया चौधरी ।
स्लो साइकिलिंग रेस में बालिका प्रथम अवनी, दूसरा स्थान डोली, तीसरा स्थान हेनल
वॉलीबॉल बालक वर्ग प्रथम सिमरोली हापुड
दूसरा स्थान डी ए वी पब्लिक स्कूल हापुड़ ने प्राप्त किया।
400 मीटर बालक वर्ग में प्रथम दीवेश दूसरा स्थान सार्थक तीसरा स्थान मयंक।
कुश्ती बालक वर्ग
प्रथम अदनान
दूसरा स्थान देवांश
तीसरा हर्षित
ऑफिसिल की भूमिका निभा रहे सचिन रावत,सचिन चौधरी, महेंद्र, विवेक चौधरी,ऋतिक रावत ,योगेंद्र सिरोही , रूपाक्षी शर्मा तालिब अन्य लोग उपस्थित रहे।
कैटरिंग के लिए संपर्क करें राधे कृष्णा कैटर्स: 9897892601