Tuesday, February 11, 2025
Google search engine
HomeHapur City News || हापुड़ शहर न्यूज़अग्रवाल महासभा हापुड़ की सदस्यता खुली

अग्रवाल महासभा हापुड़ की सदस्यता खुली









अग्रवाल महासभा हापुड़ की सदस्यता खुली
हापुड सीमन (ehapurnews.com):अग्रवाल महासभा पंजीकृत हापुड़ की प्रबंध समिति की एक विशेष मीटिंग सोमवार, 6 जनवरी 25 को अग्रसेन भवन दिल्ली रोड पर आहूत की गई। अग्रवाल महासभा हापुड़ में अपनी सभा में सदस्यों की बढ़ती हुई संख्या को देखते हुए एचपीडीए की आनंद विहार आवासीय योजना में 2853.59 वर्ग मीटर भूमि जिसकी कुल कीमत 4 करोड़ 85 लाख 15596 है जिसमें से टोकन मनी के रूम में 25% रकम एक करोड़ 21 लाख 28899 वह 15 लाख रुपए प्रथम किस्त के रूप में अग्रवाल महासभा हापुड़ द्वारा जमा कर दिए गए हैं बाकी रकम तीन करोड़ 48 लाख 86697 रुपए को एकत्रित करने के लिए अग्रवाल महासभा हापुड़ ने दिनांक 5 .3.2024 की प्रबंध समिति की मीटिंग में इस धनराशि को एकत्रित करने के लिए कुछ प्रस्ताव पास किए ।जिसमें प्रमुख रूप से आजीवन सदस्यता शुल्क ₹2100 के स्थान पर ₹5100 करने व संरक्षक सदस्य 11000 के स्थान पर ₹500000 /करने का प्रस्ताव व नई क्रय की गई भूमि का अवलोकन, विशेष आमसभा तथा होली मिलन कार्यक्रम शनिवार 23.03.2024को करने का प्रस्ताव समिति से तय किया था।


शनिवार दिनांक 23 3.2024 की विशेष आम सभा के कार्यक्रम में उपस्थित सदस्यों की उपस्थिति में संविधान में संशोधन के रूप में आजीवन सदस्यता शुल्क ₹2100 के स्थान पर 5100 करने का प्रस्ताव पूर्व संविधान के तहत मीटिंग में पेश किया गया जिसमें उपस्थित सदस्यों ने प्रस्ताव में संशोधन करने की अपील की जिसमें स्पष्ट कहा गया कि अग्रवाल महासभा पंजी: हापुड़ है न कि अग्रवाल वैश्य महासभा । इस कारण इसमें केवल अग्रवाल समाज के व्यक्तियों को ही आजीवन सदस्य बनाया जाए।
वरिष्ठ सदस्य संजय अग्रवाल ने कहा कि अग्रवाल वैश्य समाज में 364 उपगोत्र हैं जो उन सभी को अग्रवाल महासभा हापुड़ में सदस्य बनाया जाना चाहिए परंतु अन्य सभी उपस्थित सदस्यों ने एक मत होकर स्पष्ट कहा कि अब अग्रवाल महासभा हापुड़ में केवल अग्रवाल व्यक्तियों को ही सदस्य बनाया जाए। जो कि यह प्रस्ताव एक के मुकाबले बाकी सभी उपस्थित सदस्यों की सहमति से पास किया गया। दिनांक 23. 3 .24 की जनरल मीटिंग में उक्त संबंध में सर्व सहमति से आम सदस्यों द्वारा यह प्रस्ताव पास किया गया था।

Raymond फैशन स्टोर लेकर आए हैं 10-15 % तक का डिस्काउंट: 8791513811 || R. K. PLAZA, RLY ROAD, हापुड़



RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!