बाबूगढ़: बंदरों के उत्पात से लोग परेशान
हापुड़, सीमन/अमित कुमार (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के बाबूगढ़ में बंदरों का ज़बरदस्त आतंक है। बंदरों के उत्पात से लोग परेशान हैं। कुचेसर चौपला में बंदरों का झुंड कभी भी लोगों पर हमला कर देता है जिसकी वजह से आने जाने वाले लोगों को काफी ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोगों की मांग है कि बंदरों को पकड़ा जाए जिससे लोगों को थोड़ी राहत मिले।

बाबूगढ़ के विभिन्न क्षेत्रों में बंदरों के उत्पात से लोग परेशान हैं जिन्होंने विभाग से बंदरों को पकड़वाने की मांग की है। हालात यह है कि यह बंदर कभी भी उत्पात मचाना शुरू कर देते हैं, लोगों पर हमला कर देते हैं। यह बंदर कई लोगों को काट चुके हैं। लोगों का कहना है कि जल्द से जल्द बंदरों को पकड़ा जाए।
एक फोन पर कराएं सीवर सैप्टिक टैंक की मशीन द्वारा सफाई: 9219695264

