हापुड़: फ्रीगंज रोड बनी शराबियों का अड्डा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ कोतवाली क्षेत्र की रेलवे रोड, दिल्ली रोड व फ्रीगंज रोड शराबियों का अड्डा बन चुकी है। हापुड़ कोतवाली से करीब साढे 300 मीटर की दूरी पर ही बीती रात शराबियों ने गाड़ी में शराब पी और जमकर बवाल काटा। फ्रीगंज रोड पर सोमवार की रात 10:27 पर निदान अस्पताल के आसपास के सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जाए तो प्रकाश में आएगा कि किस तरह शराबियों ने हापुड़ पुलिस को ठेंगा दिखाते हुए शराब पी और हुड़दंग काटा। गाड़ी के दरवाजे खोलकर तेज आवाज में गाने चलाकर जमकर हंगामा किया जिससे सड़क पर टहल रहे लोगों को काफी ज्यादा परेशानी हुई। खासकर महिलाओं को इस दौरान काफी दिक्कत हुई। ऐसे में उन्होंने हापुड़ पुलिस पर भी कई सवाल खड़े किए हैं।
शराबियों के हौसले इस तरह बुलंद है कि वह सड़क पर खुलेआम शराब पी रहे हैं। हापुड़ की रेलवे रोड, फ्रीगंज रोड शराबियों का अड्डा बन चुकी है। रात के समय शराबी गाड़ी में खुलेआम शराब पीते हैं और हुड़दंग काटते हैं। हापुड़ की फ्रीगंज रोड पर निदान अस्पताल के पास एक सफेद रंग की गाड़ी में शराबियों ने जमकर हंगामा काटा। राहगीरों ने मामले में दबंगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। आपको बता दें कि फ्रीगंज रोड पर लोग खुलेआम गाड़ी में बैठकर शराब पीते हैं। पुलिस की कार्रवाई से क्षेत्रवासी बेहद नाराज है।
धुआं देने वाली गाड़ी, इलेक्ट्रिक कार व बाइक टॉय के लिए संपर्क करें: 9719 606011