नेतागिरी की आड़ में गुंडागर्दी, युवा नेता चर्चाओं में
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): नेतागिरी की आड़ में गुंडागर्दी का मामला सामने आया है। हापुड़ के कुछ युवा राजनीति में सक्रिय हैं जिन्हें आजकल गुंडागर्दी से जुड़ी गतिविधियों में भी लिप्त पाया जा रहा है। हापुड़ की फ्रीगंज रोड के रहने वाला एक युवा नेता आजकल काफी चर्चाओं में है। युवा नेता के खिलाफ हाल ही में मुकदमा भी दर्ज हुआ है जिससे यह नेता और भी ज्यादा चर्चाओं में आ गया।
राजनीति की आड़ में कुछ लोगों ने गुंडागर्दी, बदमाशी को अपना व्यापार बना लिया है। हाल ही में तीन प्रकरणों में युवा नेता चर्चाओं में आया है जो कि अपनी गाड़ी पर एक राजनीतिक पार्टी का स्टिकर लगाकर चलता है। इस नेता के खिलाफ हाल ही में हापुड़ कोतवाली पुलिस ने कुछ दिन पहले ही मुकदमा भी दर्ज किया है। ऐसा पहली बार नहीं है जब युवा नेता किसी गलत गतिविधि में लिप्त पाया गया है बल्कि इससे पहले भी कई बार इस तरह की गतिविधियों में उसका नाम सामने आ चुका है।
आसान किश्तों पर लगवाएं सोलर पैनल, कम करें बिजली बिल : 9897985509, 9068802851