स्कूटी ने दोयमी फाटक के बूम में मारी टक्कर
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की स्वर्गाश्रम रोड पर स्थित दोयमी फाटक पर मंगलवार की दोपहर एक स्कूटी ने बूम को टक्कर मार दी जिसकी वजह से उसका लॉक फंस गया और इस दौरान करीब 50 मिनट तक यातायात अवरुद्ध रहा। ट्रेनों के संचालन पर भी असर पड़ा। मामले की जानकारी मिलने पर अधिकारी मौके पर पहुंचे जिन्होंने बूम को ठीक करने का प्रयास शुरू किया।
मामला मंगलवार का है जब दोयमी फाटक पर जैसे ही स्कूटी सवार पहुंचा तो स्कूटी अनियंत्रित होकर बूम से टकरा गई। इस दौरान लॉक फंस गया जिसकी वजह से वाहनों की लंबी कतार लग गई। रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे और बूम को ठीक करने का प्रयास शुरू किया। इस दौरान करीब 50 मिनट तक यातायात अवरुद्ध रहा।
इस दिवाली को बनाए धमाकेदार 99 रुपए में खरीदें सामान: 8191820867