हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला चमरी निवासी एक व्यक्ति के साथ ट्रक बेचने के नाम पर 4.07 लाख की ठगी का मामला सामने आया है। पुलिस ने मामले में पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हापुड़ के चमरी निवासी सागर ने बताया कि उन्हें एक ट्रक की आवश्यकता थी। ऐसे में उन्होंने फरियादी से संपर्क किया। फरियादी ने उनकी मुलाकात गाजियाबाद निवासी शिव शंकर से कराई। इसके बाद आरोपियों ने ट्रक बेचने के नाम पर पीड़ित से चार लाख 70 हजार रुपए हड़प लिए लेकिन ट्रक पीड़ित के नाम नहीं किया जिसके बाद सख्ती से तकादा करने पर आरोपियों ने धमकी दी। हापुड़ नगर पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है।