हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की आनंद विहार में जिला न्यायालय का निर्माण होगा। 195 करोड़ रुपए की लागत से 18 महीने में काम पूरा होगा। ईपीसी मोड पर 37 रूम बनेंगे। 4 फरवरी को टेंडर खोला जाएगा। डेढ़ वर्ष के भीतर कार्य पूरा होगा। एडीएम न्यायिक ज्योत्स्ना बंधु ने बताया कि शासन स्तर से निर्माण आदि के कार्य को देखा जा रहा है। जिला प्रशासन जमीन का बैनामा बनाकर दस्तावेज सौंप चुका है। शासन के निर्देशों का पालन किया जा रहा है।

आनंद विहार के एफ ब्लॉक में 25 एकड़ भूमि पर 195 करोड़ रुपए से जिला न्यायालय के एकीकृत न्यायालय परिसर भवन का निर्माण होगा। इसके लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू हो गई है। चार फरवरी को टेंडर खोले जाएंगे। ईपीसी मोड पर 37 कोर्ट रूम और पूरे भवन का निर्माण होगा। लखनऊ के ईपीसी मिशन के प्लानिंग विभाग के चीफ इंजीनियर टेक्निकल सेल ने यह टेंडर निकाला है। टेंडर के बाद वास्तुकला डिजाइन के लिए 75 दिन का समय रहेगा और 18 महीने के अंदर ही निर्माण कार्य करना होगा।
न्यायालय परिसर में एकीकृत भवन में कोर्ट, जजों के चेंबर, मीटिंग हॉल, वीडियो कोर्ट, पार्किंग, कैंटीन, अधिवक्ताओं के चेंबर समेत अन्य सुविधाएं मिलेंगी। यहां से जिला कलेक्ट्रेट और पुलिस कार्यालय भी करीब एक किलोमीटर की दूरी पर ही है जिससे लोगों को ज्यादा परेशानी नहीं होगी।
पिलखुवा में नेशनल हाईवे-9 किनारे खरीदे 2BHK घर मात्र 40 लाख में: 9520807055 || क्लब हाउस, स्विमिंग पूल, पार्क आदि की सुविधा
