शाही स्नान के दौरान पद्मावत एक्सप्रेस का संचालन प्रयागराज तक होगा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): प्रयागराज जाने वाले यात्रियों व श्रद्धालुओं के लिए एक बड़ी खबर है। रेलवे ने महाकुंभ के दौरान यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर शाही स्नान की तिथियों के दौरान पद्मावत एक्सप्रेस को प्रयागराज तक चलाने का फैसला लिया है। इसी के साथ ट्रेन में चार साधारण कोच भी बढ़ाए जाएंगे जिससे यात्रियों को राहत मिलेगी।

प्रयागराज में उमड़ने वाले आस्था के सैलाब को देखते हुए रेलवे ने यह व्यवस्था की है। हापुड़ रेलवे स्टेशन पर भी दो कुम्भ स्पेशल ट्रेनों का ठहराव दिया गया है। इसके साथ ही दिल्ली से प्रतापगढ़ के बीच चलने वाली पद्मावत एक्सप्रेस ट्रेन को भी प्रयागराज तक संचालित किया जाएगा। महाकुंभ में शाही स्नान की तिथियां के दौरान ट्रेन का संचालन प्रयागराज के लिए होगा।
हापुड़ की विश्वसनीय कपड़ों की दुकान “रामदास मोहनलाल माहेश्वरी बजाज” से खरीदें लहंगा, लेडीज सूट, डिजाइनर साड़ियां, स्टॉल, ज्वेलरी बहुत कुछ: 9927870069

