महाकुम्भ से पहले गंगा एक्सप्रेसवे होगा तैयार
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वकाक्षी योजना गंगा एक्सप्रेसवे का निर्माण हर हाल में महाकुम्भ-2025 से पहले पूरा हो जाएगा। और अब तक लगभग 80 प्रतिशत तक कार्यपूर्ण होने का दावा किया जा रहा है।
गंगा एक्सप्रेसवे मेरठ के बाद हापुड़, बुलंदशहर, अमरोहा, संभल, बदायूं, शाहजहांपुर, हरदोई, उन्नाव, रायबरेली, प्रतापगढ़ से, होता हुआ प्रयागराज पर खत्म होगा। गंगा एक्सप्रेसवे पर न केवल वाहन दौड़ेंगे, बल्कि आपात स्थिति में बड़े फाइटर प्लेन और हेलीकॉप्टर भी इस पर उतर सकेंगे। शाहजहांपुर में 3.50 किलोमीटर लंबी हवाई पट्टी बनाई जा रही है। इसके अलावा गंगा और रामगंगा नदियों पर दो बड़े पुलों का निर्माण भी किया जा रहा है।
मेरठ के खरखौदा क्षेत्र के खड़खड़ी गांव में 16 लेन का टोल प्लाजा का निर्माण लगभग पूरा हो गया है। खड़खड़ी के जंगल में 15 किलोमीटर तक सड़क निर्माण हो गया है। अभी यह छह लेन का एक्सप्रेसवे है। बाद में इसे आठ लेन तक चौड़ा किया जा सकेगा। 594 किलोमीटर लंबा गंगा एक्सप्रेसवे 12 जिलों के 518 गांवों से होकर गुजरेगा।
मेरठ-बुलंदशहर हाईवे पर बिजौली गांव से शुरू होकर गंगा एक्सप्रेसवे प्रयागराज में एनएच- 19 पर जुदापुर दादू गांव के पास तक होगा। एक्सप्रेसवे का निर्माण भी 12 चरणों में ही किया जा रहा है। इस प्रोजेक्ट पर 36,400 करोड़ रुपए खर्च होने का आरोप है।
Dhanwantari Distributors का Immurich Capsule अब घर पर बैठे मंगवाएं: 9837700010