खाद्य सुरक्षा टीम ने 6.80 क्विंटल मास बरामद किया
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): खाद्य सुरक्षा एवं औषधी प्रशासन गढ़मुक्तेश्वर टीम ने सिम्भावली में मीट की एक दुकान पर छापा मार कर 6.80 क्विंटल भैंस का मीट बरामद किया है। खाद्य टीम ने मीट को जंगल में दफना दिया है। मीट की दुकान का मालिक हापुड़ के रामपुर रोड पर रहने वाला नाजीम है। खाद्य सुरक्षा अधिकारी सोविंद्र सिंह ने बताया कि एक सूचना मिली थी कि थाना सिम्भावली के सामने नाजीम की मीट की एक दुकान है। जिस पर अवैध रुप से भैंस के मीट का कारोबार किया जा रहा है।
खाद्य सुरक्षा टीम ने सूचना का सटीक मानकर नाजीम की दुकान पर छापामार कार्रवाई की और दुकान से करीब 6.80 क्विंटल मांस बरामद किया। जो एक खुली पिकअप में लाया गया था। दुकान के मालिक ने टीम के समक्ष मीट खरीद के दो बिल प्रस्तुत किए। जिसमें काफी अंतर पाया गया। जो बिल हापुड़ के रेबीन फूड प्राइवेट लिमिटेड द्वारा बक्सर की मीट शाप रिजवान के नाम जारी किए गए है। दोनों बिलों के मुताबिक मीट कीमत एक लाख 42 हजार आठ सौ रुपए बताई गई है। इस सम्बंध में स्लेटर हाऊस को भी नोटिस जारी किया गया है।
ई-रिक्शा बुकिंग पर चांदी का सिक्का फ्री, आसान किश्तों के साथ खरीद पर पाएं निश्चित उपहार: 7906867483