पत्नी और सास को मौत के घाट उतारने वालों को पुलिस ने जेल भेजा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना पुलिस ने गांव शेखपुर खिचरा में दो माह पहले हुए दोहेरे हत्याकांड के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेज दिया। पुलिस ने हत्यारोपी के कब्जे से एक तमंचा व कारतूस बरामद किया है। पुलिस इससे पहले मृतका के जेठ फुरकान, जेठानी गुलफसा, व ससुर राशिद को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।
पुलिस ने बताया कि दोहेरे हत्याकांड के मुख्य आरोपी जनपद अमरोहा के थाना हसनपुर के गांव सेदनंगली के समीर ने 25 सितम्बर को अपने पिता, भाई, व भाभी के साथ मिलकर योजनाबद्ध तरीके से अपनी पत्नी शहजादी उर्फ खुशबू तथा सास कौसर की निर्मम हत्या की थी। धौलाना पुलिस ने चैकिंग के दौरान हत्यारोपी समीर को नगर पटरी मसूरी रोड से गिरफ्तार कर लिया।
बता दें कि जनपद हापुड़ के थाना धौलाना क्षेत्र के गांव खिचरा में 25 सितम्बर की सुबह एक कमरे में मां-बेटी का शव मिलने से सनसनी फैल गई थी। सूचना मिलने पर पुलिस तथा फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। 60 साल की कौसर जहां और उसकी बेटी 30 साल की बेटी खुशबू का शव कमरे में देख लोगों में हड़कंप मच गया। मां-बेटी दोनों एक ही घर में रहती थी।
पुलिस के अनुसार मृतका शहजादी उर्फ खुशबू पत्नी समीर का चाल चलन ठीक नहीं था जिसको कई बार लोगों ने समझाया लेकिन वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रही थी। ऐसे में परेशान होकर मृतका के पति समीर, जेठ फुरकान पुत्र रशीद, जेठानी गुलफसा पत्नी फुरकान और ससुर राशिद पुत्र उमर निवासीगण सैदनगली थाना हसनपुर जनपद अमरोहा हाल निवासी सन होटल के पास मसूरी कमिश्नरेट गाजियाबाद ने खुशबू की हत्या कर दी।
लक्ष्मी शॉपिंग मार्ट से खरीदें आइटम ज़रा हटके: 9837477500