हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): धीरखेड़ा इंडस्ट्रियल एसोसिएशन द्वारा सोमवार को गौपाष्टमी पर्व मनाया गया जहां उद्यमियों व उनके परिजनों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। धीरखेड़ा की किठोr रोड पर स्थित गौशाला में उद्यमियों ने पहले हवन किया और उसके बाद गोपूजन कर प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर गाय को रोली का तिलक लगाया और उसे हरा चारा आदि खिलाया। गाय माता की परिक्रमा के पश्चात उनके पैर छूकर आशीर्वाद लिया और सुख-वैभव तथा विश्व कल्याण की कामना की।
गौशाला पहुंचे उद्यमी व उनके परिजनों ने आस्था का परिचय देते हुए गौमाता को स्नान करा रोली और चंदन का तिलक लगाया। गाय की परिक्रमा कर आशीर्वाद लिया। मान्यता है कि गौपाष्टमी पर्व पर भगवान श्री कृष्ण पहली बार गाय चराने के लिए जंगल गए थे। इस दिन गाय की पूजा का विशेष महत्व है। इस अवसर पर उद्यमी शांतनु सिंघल, राजेंद्र गुप्ता पाइप वाले, सोनू उर्फ धीरज चुग, अशोक छारिया आदि उद्यमी उपस्थित रहे।
किराये पर ज्वेलरी लेने के लिए सम्पर्क करें: 9837313131