VIDEO: कार्तिक मेले में शामिल होने के लिए उमड़ रहा आस्था का सैलाब

0
49
विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 9654657314








हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ की तीर्थ नगरी गढ़मुक्तेश्वर में रेतीला मैदान तंबू से सजने लगा है। विभिन्न गांव, जनपदों व राज्यों से श्रद्धालु कार्तिक पूर्णिमा मेले की ओर रवाना हो रहे हैं। कोई भैंस बग्गी तो कोई ट्रैक्टर ट्राली से मेले में जा रहा है। दिल्ली-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर पशुओं की दौड़ रोकने के लिए जगह-जगह पुलिस बल तैनात है लेकिन पशु दौड़ रोकना पुलिस के लिए चुनौती बना हुआ है। पुलिस के सख्त निर्देश हैं कि किसी भी स्थिति में पशुओं की दौड़ नहीं होगी। ऐसा करने वाले के खिलाफ कार्रवाई होगी कार्रवाई की जाएगी। कार्तिक मेले में आने वाले श्रद्धालु करीब 10 दिनों तक पड़ाव डालकर मां गंगा की जलधारा में स्नान करते हैं। विभिन्न राज्यों, जनपदों से आस्था का सैलाब उमड़ रहा है। जिला पंचायत हापुड़ की ओर से जारी किए गए कार्यक्रम में 21 नवंबर की शाम को गंगा अवतरण, 22 नवंबर को सप्त ऋषि बैंड, 23 नवंबर को ब्रिज की होली व मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।