चिकित्सकों ने छात्राओं को जागरूक किया

0
177
विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 9654657314



हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): श्रीमती ब्रह्मा देवी सरस्वती बालिका मंदिर में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन हापुड़ की वुमन डॉक्टर विंग द्वारा युवा बालिकाओं को उम्र के साथ होते मानसिक, शारीरिक व मनोवैज्ञानिक परिवर्तनों के विषय में शहर की प्रतिष्ठित महिला चिकित्सकों द्वारा बताया गया। इस कार्यक्रम का मंच संचालन डॉ नमिता गोयल ने किया। कार्यक्रम के प्रारंभ में लाइफलाइन नर्सिंग होम की संचालिका डॉ नीता शर्मा ने बहुत ही सरलता एवम स्पष्टता से मासिकधर्म सम्बंधित समस्याओं व समाधान की जानकारी दी। उर्मिला सक्सेना नर्सिंग होम की संचालिका डॉ अंजना सक्सेना ने बालिकाओं में रक्त अल्पता एवम उसके निदान को विस्तार से समझाया। मुलायम सिंह यादव मेडिकल कॉलेज की विभागाध्यक्ष डॉ आशा मिश्रा ने युवा होती बालिकाओं को उम्र के साथ होने वाले परिवर्तनों से अवगत कराते हुए सम्भावित शंकाओं का निराकरण किया। डॉ रेनू सिंघल ने इस उम्र में खान -पान सम्बंधित जानकारी दी।
इससे पूर्व विद्यालय द्वारा सभी प्रतिष्ठित डॉक्टर्स का सम्मान पुष्प-गुच्छ देकर किया गया। अन्त में कार्यक्रम अध्यक्ष पूनम अग्रवाल ने सभी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने एसोसिएशन पदाधिकारियों से इस प्रकार के कार्यक्रम बालिकाओं की माताओं के लिए भी आयोजित करने का सुझाव दिया। इस अवसर पर मीनाक्षी यादव, शकुंतला सैनी, उषा शर्मा, मुकेश तोषनीवाल व कुलदीप कसाना भी उपस्थित रहे।

गंजापन व झड़ते बालों की समस्याओं के लिए सम्पर्क करें : 9719123457 पर