डीएम के रात्रि दौरे से हड़कम्प
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): धरातल पर उतर कर कार्य करने में विश्वास रखने वाले जनपद हापुड़ के जिलाधिकारी अभिषेक पांडे ने मंगलवार की मध्य रात्रि को हापुड़ की सड़कों पर घूम कर सफाई व्यवस्था व सुरक्षा व्यवस्था को परखा। इस दौरान जगह-जगह कूड़े व गंदगी के पड़े हुए ढेर देखकर नाराजगी की तो एक स्थान पर सफाई कर्मी सफाई करते हुए दिखाई दिए। जिलाधिकारी ने अवैध विज्ञापन पटों पर भी नाराजगी व्यक्त की। जिलाधिकारी ने सड़कों पर दौरा करते वक्त दुकानदारों, राहगीरों आदि से भी वार्ता की और उनकी परेशानियों को साझा किया।
बात मंगलवार की देर रात की है जब जिलाधिकारी अभिषेक पांडे, एसडीएम हापुड़ ईला प्रकाश व एक दो स्टाफ के साथ अचानक सड़कों पर निकल पड़े। इस दौरान जगह-जगह कूड़े व गंदगी के पड़े हुए ढेर देख कर नाराजगी व्यक्त की। डीएम की नाराजगी की खबर ठेकेदार के कानों तक पहुंची तो उसने एक दो स्थान पर सफाई कर्मी मैदान में उतार दिए। जिलाधिकारी ने सर्राफा बाजार, चंडी रोड, रेलवे रोड का दौरा किया और हापुड़ के अतरपुरा चौपला पर एक होटल के निकट गंदगी को देखकर डीएम रुक गए और होटल मालिक को सफाई पर ध्यान देने को कहा।
जिलाधिकारी अभिषेक पांडे, एडीएम हापुड़ ईला प्रकाश के साथ सड़कों पर भ्रमण कर ही रह थे कि डीएम की नजर बंद पड़े मकान पर पड़ी और मकान में संदिग्ध गतिविधि का संदेह हुआ। जिलाधिकारी रुके और स्वयं विंडों से झांक कर देखा। जिलाधिकारी ने भ्रमण के दौरान दुकानदारों व राहगीरों से भी वार्ता की।
JMS में Admission के लिए संपर्क करें: 7302252600
