पुलिस ने एक उद्यमी सहित चार वारंटी पकड़े
हापुड, सीमन ( ):हापुड़ पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं वारन्टियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे ऑपरेशन तलाश अभियान के अन्तर्गत विभिन्न थाना हापुड नगर पुलिस ने चार वारन्टियों को गिरफ्तार कर लिया।ये वारंटी न्यायालय में तारीख पर हाजिर न हो रहे थे जिस वजह से न्यायालय ने वारंट जारी किया और पुलिस ने पकड लिया।

सभी प्रकार के बीमों के लिये संपर्क करें : 9756129288
