जर्जर विद्युत पोल से जान को खतरा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): थाना हापुड़ देहात के गांव मुरादपुर के एक प्लाट के ऊपर से 11 हजार वोल्ट की लाइन गुजर रह है और इस हाईटेंशन लाइन का एक पोल प्लाट में लगा है। यह पोल नीचे की तरफ से पूरी तरह जर्जर हो चुका है औऱ तेज आंधी व तूफान के दौरान कभी भी गिर सकते है जिस कारण भारी जान-माल के नुकसान का खतरा मंडरा रहा है। ग्रामीणों की मांग है कि जर्जर पोल को तुरंत बदलवाया जाए।
Raymond चाहिए तो The Raymond Shop पक्का बाग हापुड़ आईए: 9149331926, 9149343854
