हापुड़ भाजपा जिलाध्यक्ष के होल्ड होने पर मायूसी
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): भारतीय जनता पार्टी जनपद हापुड़ का रविवार को जिलाध्यक्ष की घोषणा न होने से दावेदारों के चेहरों पर मायूसी सी छाई है।
भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष सतेंद्र सिसौदिया के अनुसार भाजपा प्रदेश हाईकमान ने फिलहाल हापुड़ सहित मेरठ, सहारनपुर और शामली को होल्ड पर रखा है।
भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष व जिला चुनाव प्रभारी दिनेश शर्मा व चुनाव पर्यवेक्षक मनीष कपूर को जनपद हापुड़ से 59 लोगों ने जिलाध्यक्ष पद पर दावेदारी की थी जिसमें वर्तमान जिलाध्यक्ष सहित महिलाएं भी शामिल थी। चुनाव प्रभारी व चुनाव पर्यवेक्षक को जिलाध्यक्ष के नाम की घोषणा हेतु शनिवार की शाम तक हापुड़ पहुंचना था, परंतु प्रदेश हाईकमान से कोई सूचना प्राप्त न होने से दावेदारों में मायूसी छा गई और समझा गया कि भाजपा हापुड़ जिलाध्यक्ष की घोषणा को होल्ड पर रका गया है। क्षेत्रीय अध्यक्ष सतेंद्र सिसौदिया ने हापुड़ को होल्ड पर रखने की पुष्टि की है।
हापुड़: PPF, सेरेमिक कोटिंग, टेफलॉन कोटिंग आदि के लिए संपर्क करें: 9759684646
