गढ़मुक्तेश्वर के नक्का कुंआ मार्ग का नाम श्री गुरू तेग बहादुर मार्ग के करने की मांग
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):जुलाई माह के प्रथम शनिवार को आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस पर सरदार बृजपाल सिंह प्रभारी उत्तर प्रदेश सिख मिशन हापुड़ प्रबंध के अधीन धर्म प्रचार कमेटी शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी श्री अमृतसर के नेतृत्व में गढ़मुक्तेश्वर तहसील में पहुंच कर श्री गुरु तेगबहादर साहिब जी के चरण स्पर्श स्थान गुरुद्वारा श्री गुरु तेग बहादर साहिब जी नक्का कुंआ को जाने वाले मार्ग का नाम श्री गुरु तेगबहादर साहिब मार्ग के नाम पर करने के लिए एक पत्र जिला अधिकारी हापुड़ अभिषेक पांडे को दिया।जिला अधिकारी ने शीघ्र ही अपनी रिपोर्ट लगा कर शासन को भेजने का आश्वासन दिया।इस अवसर पर सरदार लव प्रीत सिंह ग्रंथी गुरुद्वारा नक्का कुंवा, सरदार गुरमुख सिंह, सरदार जसविंदर सिंह सरदार नरेंद्र सिंह रहे।
स्टोर 99 मिनिमॉल मोदीनगर रोड हापुड़ से खरीदें सामान: 8191820867
