सिम्भावली पुलिस ने खोला लूट का राज, चार चढ़े पुलिस के हत्थे
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ की थाना सिम्भावली पुलिस ने चार जुलाई की रात को एक बाइक सवार के साथ मारपीट कर लूटे गए 45 हजार 700 रूपए का राज खोल दिया है और लूट के आरोप में चार लुटेरों को गिरफ्तार कर 16 हजार रूपए नकद, लूट में इस्तेमाल दो बाइक, मोबाइल फोन व एक तमंचा, कारतूस बरामद किया है।
पुलिस ने बताया कि 2 जुलाई की रात को बदमाशों ने ढाना रोड पर एक बाइक सवार के साथ मारपीट कर 45 हजार 700 रूपए लूट लिए थे। पुलिस बदमाशो की तलाश में शुक्रवार की रात को चैकिंग कर रही थी कि दो बाइक पर सवार चार बदमाश पुलिस के हत्थे व चढ़ गए। पुलिस द्वारा पकड़े गए बदमाश कस्बा सिम्भावली के करन चौहान, करन रावल, अखिल शर्मा तथा जनपद अमरोहा के थाना गजरौला के मोहरका पट्टी का जावेद रागड़ है। पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से लूट के 16 हजार रूपए नकदी लूट में इस्तेमाल दो बाइक, एक तमंचा, कारतूस व एक मोबाइल बरामद किया है। बरामद बाइक में एक बाइक आरोपी अखिल शर्मा के ससुर योगराज तथा दूसरी बाइक माता दीप्ती शर्मा, के नाम पर है। पकड़े गए बदनाम 20-25 वर्ष आयु के है पुलिस ने चारों बदमाशों को जेल भेज दिया है।
ओमेगा ई-रिक्शा 2025 के नए मॉडल्स खरीदें, 3 साल की लिथियम बैटरी की वारंटी: 7906867483
