पर्यावरण संरक्षण के लिए एक पेड़ मां के नाम-2 योजना के कार्यान्वयन पर विचार

0
41









पर्यावरण संरक्षण के लिए एक पेड़ मां के नाम-2 योजना के कार्यान्वयन पर विचार
हापुड, सूवि(ehapurnews.com):जिलाधिकारी, हापुड़ की अध्यक्षता में जिला वृक्षारोपण/पर्यावरण समिति, जिला गंगा समिति की बैठक गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई।
बैठक में जिलाधिकारी ने एक पेड़ मॉ के नाम 2.0 के आयोजन पर विस्तृत जानकारी दी तथा माध्यमिक शिक्षा, बेसिक शिक्षा को 20 तारीख तक स्वेच्छा से एक पेड़ मॉ के नाम पौधारोपण करने वाले छात्र-छात्रओं तथा विद्यालयों की सूची तैयार कर प्रभागीय वनाधिकारी, हापुड़ को उपलब्ध करायें ताकि समय से आपकी मॉग के अनुसार पौध आवंटित किये जा सके। इसके अतिरिक्त समस्त विभागो को प्रत्येक कर्मचारी/अधिकारी द्वारा एक पेड़ मॉ के नाम लगाने हेतु निर्देश दिये गये।
आवंटित लक्ष्य के सापेक्ष भूमि चिन्हांकन, कार्ययोजना एवं पौध की मॉग 20 तारीख तक प्रभागीय वनाधिकारी, हापुड़ को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
जनपद हापुड़ में पर्यावरण संरक्षण के अंतर्गत वर्ष कार्य के दौरान वर्ष के जल को संचय करने हेतु लघु सिंचाई एवं भूगर्भ जल विभाग, हापुड़ पिलखुआ विकास प्राधिकरण, आवास विकास विभाग और जिला पंचायतीराज अधिकारी को निर्देशित किया कि कि वे जनपद में रेनवाटर हार्वेस्टिंग से संबधित समुचित व्यवस्था करें वर्षा के जल को अधिक से अधिक मात्रा में उपयोग हेतु संचित किया जा सके। नालों की सफाई का निर्देश:
जिला अधिकारी ने अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित किया कि वह मानसून पूर्व सभी नालों की साफ सफाई कर व्यवस्था सुदृढ़ रखें जिससे आम जनमानस को जल भराव की समस्या का सामना ना करना पड़े।
जिला गंगा समिति, हापुड़ की बैठक में जिलाधिकारी द्वारा जनपद हापुड़ की 3 नदियों में से एक बूढ़ी गंगा के पुनर्जीवित करने पर विशेष ध्यान देते हुए सिंचाई विभाग को निर्देशित किया गया कि बूढ़ी गंगा के पुनर्जीवित करने में आ रही बाधाओं का पूर्ण निरीक्षण कर 15 दिवस में सूचना प्रस्तुत करे।
बैठक का संचालन प्रभागीय वनाधिकारी प्रमोद कुमार द्वारा किया गया। बैठक के दौरान प्रमोद कुमार, प्रभागीय वनाधिकारी हापुड़, जिला पंचायतीराज अधिकारी, हापुड, सुनील गुप्ता, उप मुख्य चिकित्साधिकारी, हापुड, उप जिलाधिकारी हापुड़, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका, भारत भूषण गर्ग पर्यावरण विद तथा अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

पुराना लेडीज पर्स, लिपस्टिक, इयररिंग, टॉपस, नेलपेंट लाओ छूट के साथ नया खरीद कर ले जाओ: 7055526511






LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here